राधेश सिंह राज
मनोहरपुर : कड़ी मेहनत और बुलंद हौसले किसी मदद की मोहताज नहीं होती है. इनके सहारे लोग विपरीत परिस्थितियों को भी अनुकूल बना लेते हैं. इसकी मिसाल बनी हैं मनोहरपुर की छात्र कविता यादव. इन्होंने पश्चिमी सिंहभूम जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.
कविता ने ईश्वर पाठक प्लस टू स्कूल से रौल नंबर 154 से परीक्षा दी थी. उसके पिता पेशे से नुक्कड़ पर चाय बेचते हैं. उनकी बेटी ने जिला टॉपर बन कर उनका नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है. बेटी की सफलता के लिए शिव सहाय चौधरी (सिसइया-इस नाम से लोग उन्हें बुलाते हैं) ने मित्रों, गुरुजनों व मार्गदर्शकों को धन्यवाद दिया है.
बीस खोली क्षेत्र निवासी शिव सहाय दो वक्त चाय की दुकान लगाते हैं. शिवसहाय की चार बेटियां व एक बेटा है. कविता तीसरी बेटी है. दो बड़ी बहनें स्थानीय निजी विद्यालयों में मानदेय पर शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं.
दोनों बेटियों व शिव सहाय के पैसों से घर चलता है. उन्होंने बताया कि कविता की पढ़ाई में लगन देख कर अपने मित्र शिक्षक त्रिलोचन महतो से गणित का ट्यूशन कराया. इसके लिए उन्होंने फीस नहीं ली. कविता के रिजल्ट से सभी खुश हैं. वे कहते हैं कि बेटी को डॉक्टर बनाने के लिए और भी मेहनत करूंगा.