Advertisement
बैंक में घुसे चोर, बची करेंसी
खिड़की का रॉड तोड़ घुसे आलमीरा काटा इचाक : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मंगुरा शाखा में 31 दिसंबर की रात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया़ चोरों को रुपये हाथ नहीं लगे, पर बैंक के कागजात, आवश्यक दस्तावेज को चोरों ने तहस-नहस कर दिया. सीसीटीवी के तार, […]
खिड़की का रॉड तोड़ घुसे आलमीरा काटा
इचाक : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मंगुरा शाखा में 31 दिसंबर की रात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया़ चोरों को रुपये हाथ नहीं लगे, पर बैंक के कागजात, आवश्यक दस्तावेज को चोरों ने तहस-नहस कर दिया. सीसीटीवी के तार, बिजली वायरिंग, नेट कनेक्शन को भी नोच कर क्षति पहुंचायी. बैंक मैनेजर की सीट के पीछे की खिड़की के दो रॉड को तोड़ कर चोर घुसे.
उसके बाद सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा के कनेक्शन समेत सभी वायर को तहस नहस कर किया. फिर लॉकर समझ कर गैस कटर से डॉक्यूमेंट अलमीरा के ताले को काटा. रुपये नहीं मिलने से बौखलाये चोरों ने बैंक के आवश्यक दस्तावेज को तहस-नहस कर दिया.मालूम हो कि 30 दिसंबर की रात चोरों ने बैंक ऑफ इंडिया की दारू शाखा में भी चोरी की घटना काे अंजाम दिया.
बैंक खुलने के बाद चोरी की घटना का पता चला : एक जनवरी को सुबह करीब 10 बजे शाखा प्रबंधक निरंजन कुमार गुप्ता, सहायक प्रबंधक जितेंद्र प्रसाद, विक्रम कुमार समेत अन्य बैंक कर्मी आयें. मुख्य द्वार का ताला खोल कर अंदर गये तो देखा कि अलमीरा काटा गया है. कागजात बिखरे पड़े हैं. शाखा प्रबंधक निरंजन प्रसाद गुप्ता ने घटना की सूचना पुलिस को दी. शाखा प्रबंधक ने बताया कि शनिवार शाम बैंक बंद कर अपने घर गये थे. रविवार को बैंक बंद था.
सूचना पाकर डीएसपी दिनेश गुप्ता, इंस्पेक्टर बिजय सिंह, थाना प्रभारी सुरेश राम दलबल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली. खोजी कुत्ता भी लाया गया, पर कोई सुराग नही मिल सका. इधर बैंक के सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार, आइटी मैनेजर राकेश आनंद भी बैंक पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इधर बैंक की खिड़की का जर्जर होना भी बैंक की सुरक्षा पर उंगली उठ रहा है.
डकैती व चोरी की पूर्व में भी घटी है घटना : बैंक ऑफ इंडिया की मंगुरा शाखा में अब तक डकैती समेत चार बार अलग-अलग घटना घट चुकी है.
29 सितंबर 2000 को डकैतों ने दिनदहाड़े एक लाख 94 हजार की डकैती, शाखा प्रबंधक के पैर में गोली मारी. नवंबर 2015 में चोर वेंटिलेटर तोड़ कर बैंक के अंदर घुसे. कैमरा, सीपीयू व लैपटॉप की चोरी की.
23 नवंबर 2016 को बैंक के मुख्य दरवाजा के शटर को गैस कटर से काट कर अंदर घुसे. रुपया हाथ नहीं लगा पर कागजात को बिखेर दिया़ नेट समेत अन्य वायर को नष्ट कर दिया था़ इस कारण सप्ताह भर कामकाज ठप रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement