27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मायके जाने से रोका तो फांसी से झूल गयी बहू, पति गिरफ्तार

मायकेवालों ने दहेज हत्या का मामला कराया दर्ज बाघमारा : धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के पांडेयडीह निवासी नरेंद्र सिंह की पत्नी सुधा देवी (22 वर्ष) की लाश गुरुवार को फांसी से झूलती हुई पायी गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता व मायकेवालों ने दहेज हत्या का मामला बताया. दूसरी ओर, […]

मायकेवालों ने दहेज हत्या का मामला कराया दर्ज
बाघमारा : धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के पांडेयडीह निवासी नरेंद्र सिंह की पत्नी सुधा देवी (22 वर्ष) की लाश गुरुवार को फांसी से झूलती हुई पायी गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता व मायकेवालों ने दहेज हत्या का मामला बताया.
दूसरी ओर, सुधा के ससुरालवालों ने पुलिस को बताया कि वह अपने मायके जाने के लिए जिद कर रही थी. माना करने पर अपने रूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के पिता बलियापुर गोलमारा निवासी सुरेंद्र सिंह ने बाघमारा थाना में मृतका के पति नरेंद्र कुमार सिंह, ससुर धीरेंद्र सिंह, सास रेणु देवी, देवर अभय सिंह व शैलेंद्र सिंह के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया.
छोटे देवर अभय सिंह को छोड़ कर बाकी सभी गिरफ्तार हो गये हैं. अभय घटना के बाद फरार है. सूचना पाकर डीएसपी बहामन टूटी एवं तोपचांची इंस्पेक्टर किशुन मुर्मू ने थाना पहुंच कर मामले की छानबीन की. पुलिस शव को कल पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें