Advertisement
बिहार भेजी जा रही 10 लाख की शराब जब्त
बगोदर : बगोदर के रास्ते बिहार भेजी जा रही शराब की बड़ी खेप बगोदर पुलिस ने जब्त की है. बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा मोड़ के पास रविवार की रात करीब दो बजे छापेमारी कर लगभग दस लाख रुपये की विदेशी शराब के साथ एक ट्रक व एक बोलरो को जब्त किया गया है. पुलिस […]
बगोदर : बगोदर के रास्ते बिहार भेजी जा रही शराब की बड़ी खेप बगोदर पुलिस ने जब्त की है. बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा मोड़ के पास रविवार की रात करीब दो बजे छापेमारी कर लगभग दस लाख रुपये की विदेशी शराब के साथ एक ट्रक व एक बोलरो को जब्त किया गया है.
पुलिस ने पकड़े गये दोनों वाहनों के मालिक व अज्ञात शराब व्यापारी के खिलाफ बगोदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. बगोदर-सरिया के एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के अलगडीहा की ओर से ट्रक नंबर आरजे09जी-1119 व बोलरो नंबर जेएच01एस-3105 आ रही है. दोनों वाहनों में अवैध विदेशी शराब लदी है. शराब को बिहार ले जाने की तैयारी की गयी है. एसडीपीओ श्री शर्मा ने एसपी को सूचना दी.
एसपी ने टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. टीम में पुलिस इंस्पेक्टर कपिलदेव पोद्दार, बगोदर थाना प्रभारी राजीव कुमार, सअनि ओपी सिंह व पुलिस के जवानों को शामिल किया गया. पुलिस की टीम छापेमारी को निकली तो देखा कि एक ट्रक व बोलेरो जा रही है. पुलिस को देखकर दोनों वाहनों को चालकों ने खड़ा कर दिया और फरार हो गये. पुलिस ने वाहनों की जांच की तो दोनों वाहनों में विदेशी शराब की पेटियां भरी मिलीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement