Advertisement
महुदा : सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे रांची आ रहे गिरिडीह सांसद
गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय रविवार की शाम साढ़े सात बजे सड़क हादसे में बाल-बाल बचे. महुदा पेट्रोल पंप के समीप श्री पांडेय की स्काॅर्पियो में एक बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी. सांसद की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. रवींद्र कुमार पांडेय महुदा स्थित रवि महतो विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर रांची […]
गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय रविवार की शाम साढ़े सात बजे सड़क हादसे में बाल-बाल बचे. महुदा पेट्रोल पंप के समीप श्री पांडेय की स्काॅर्पियो में एक बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी.
सांसद की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. रवींद्र कुमार पांडेय महुदा स्थित रवि महतो विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर रांची जा रहे थे. इसी क्रम में पेट्रोल पंप के आगे ब्रेकर के समीप ओवरटेक करने के चक्कर में बोलेरो ने पीछे से धक्का मार दिया.
इससे सांसद की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. गाड़ी में मौजूद सांसद, सुरक्षा कर्मी व अन्य लोगों को कुछ नहीं हुआ. वाहन धोबनी पुटकी निवासी ललन प्रसाद की है. सांसद ने हादसे की जानकारी महुदा पुलिस को दी और रांची रवाना हो गये. पुलिस ने घटनास्थल से बोलेरो जब्त कर ली है. वाहन पर पीछे प्रेस व आगे पंचायत वार्ड सदस्य लिखा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement