दो दर्जन से अधिक अपराधियों ने किया हमला
पति को कब्जे में रख भाजपा नेता के साथ किया दुष्कर्म
चान्हो (रांची) : चान्हो स्थित मसमानो गांव में महिला भाजपा नेता के घर हथियारों से लैस दो दर्जन से अधिक लोगों ने रविवार रात एक बजे हमला कर दिया. अपराधियों ने घर में जम कर लूटपाट की. भाजपा नेता के साथ गैंग रेप किया. घर के बाहर खड़ी स्कॉरपियो गाड़ी में आग लगा दी. भाजपा नेता के पति को जान से मारने का प्रयास किया. घटना को लेकर चान्हो थाने में 12 नामजद सहित 22 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने सदर अस्पताल में भाजपा नेता की मेडिकल जांच करायी.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली गयी. रिवाल्वर की नोंक पर कब्जे में लिया : दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, अपराधियों ने पहले भाजपा नेता के घर की खिड़की तोड़ी. आवाज सुन कर भाजपा नेता के पति खिड़की के पास पहुंचे. इस बीच अपराधियों ने उन पर राइफल तान दी.
खुद को उग्रवादी संगठन जेएलटी का सदस्य बता कर दरवाजा खुलावाया. इसके बाद उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. दो अपराधी रिवाल्वर की नोंक पर भाजपा नेता के साथ गलत व्यवहार करने लगे. बाद में सात अपराधियों ने दुष्कर्म किया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, अपराधियों ने 13 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की. बक्से में रखे 30 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात और कुछ महत्वपूर्ण कागजात लूट लिये. इस दौरान कुछ अपराधियों ने भाजपा नेता के पति को अपने कब्जे में रखा. उन्हें पटक कर जान से मारे का प्रयास किया. आवास के बाहर खड़ी स्कॉरपियो गाड़ी में आग लगा दी.
धार्मिक स्थल से किया गया आह्वान : जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद एक धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को भाजपा नेता के घर के सामने जुटने का आह्वान किया गया. इसके बाद अपराधी वहां से भाग गये.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस आरोपियों के मोबाइल लोकेशन पता करने में जुट गयी है. पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. राज्य की सवा तीन करोड़ जनता भगवान के भरोसे है. अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं.
डॉ रवींद्र राय, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
– घर के बाहर खड़ी स्कॉरपियो गाड़ी में आग लगायी
– पहले खिड़की तोड़ी, फिर खुद को जेएलटी का सदस्य बता दरवाजा खुलवाया
– 13 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की
– 12 आरोपी थाना पहुंचे पीआर बांड पर छूटे
ग्रामीण एसपी सुरेंद्र झा ने देर शाम मांडर थाने में बताया : 12 नामजद आरोपियों ने खुद को पुलिस के सामने पेश किया है. इस कारण उन्हें घटना की छानबीन होने तक पीआर बांड पर छोड़ जा रहा है. सभी को शहर से बाहर जाने पर रोक रहेगी. पुलिस के समझ पेश हुए लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच करने और जुर्म साबित होने पर हर सजा भुगतने की बात कही है. उन्होंने कहा : थाने में आये एक आरोपी ने खुद को 62 साल का बताया है. वहीं, एक अन्य आरोपी ने खुद को पीड़िता का रिश्तेदार बताया है.
48 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफ्तार करें : मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता अर्जुन मुंडा चान्हो पहुंचे. पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा : झारखंड की वर्तमान सरकार महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान दिलाने में विफल है. उन्होंने ग्रामीण एसपी से दोषियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की. कहा कि ऐसा नहीं होने पर पार्टी कठोर कदम उठायेगी. उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता अजय मारू व गामा सिंह भी थे.