रांची: चतरा सिविल कोर्ट में काम करनेवाले 25 वर्षीय युवक जितेंद्र रजक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह किशोरगंज का रहनेवाला था. वह पढ़ने के लिए घर से अलग एसएन यादव क्लिनिक के समीप एक लॉज में रहता था. उसका शव लॉज के कमरे में बुधवार को गमछा के सहारे पंखे से लटका […]
रांची: चतरा सिविल कोर्ट में काम करनेवाले 25 वर्षीय युवक जितेंद्र रजक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह किशोरगंज का रहनेवाला था. वह पढ़ने के लिए घर से अलग एसएन यादव क्लिनिक के समीप एक लॉज में रहता था. उसका शव लॉज के कमरे में बुधवार को गमछा के सहारे पंखे से लटका मिला. उसके बचे होने की आस में लॉज के दूसरे युवक उसे लेकर मेडिका अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, घटना की सूचना मिलने पर लालपुर पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची. पुलिस ने जांच के दौरान युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में लिखा है : आइ एम सॉरी. भैया, मां, दीदी और भाभी. मैं आपकी चाहत और इच्छा को पूरा नहीं कर सका. इसलिए मैं अब यह जीवन नहीं जीना चाहता. मेरे सच्चे प्यार को कोई समझ नहीं सका. मैं इस आत्महत्या के लिए खुद जिम्मेवार हूं.
दो महीने पहले ही चतरा कोर्ट में लगी थी नौकरी
पुलिस को परिजनों और उसके दोस्तों से पता चला है कि जितेंद्र पढ़ने-लिखने में काफी अच्छा था. वह जेपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए लॉज में रहता था. उसने जेपीएससी की पीटी परीक्षा पूर्व में पास की थी. वह जेपीएससी मेंस की परीक्षा देने के लिए स्टडी लीव पर चतरा से आया था. उसे कोर्ट में दो माह पहले ही नौकरी लगी थी. पुलिस ने कमरे की जांच एफएसएल की टीम से करायी.
जांच के दौरान एफएसएल की टीम ने युवक के एक बैग से इंसुलिन और सिरिंज बरामद की है. पुलिस ने इसके बारे में परिजनों से पूछा, तो परिजनों ने बताया कि जितेंद्र को डायबिटीज की बीमारी थी. पुलिस मृतक के भाई दीपक की शिकायत पर अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. दीपक नगर निगम में टैक्स कलेक्टर का काम करते हैं.