रांची : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप को हर तरफ से घेरने की कवायद में पुलिस जुट गयी है. इसी कड़ी में मंगलवार को रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू और रातू क्षेत्र के हेहल में गोप के दो रिश्तेदारों दिनेश नाग और खुलेश्वर गोप की करोड़ों की संपत्ति खूंटी पुलिस […]
रांची : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप को हर तरफ से घेरने की कवायद में पुलिस जुट गयी है. इसी कड़ी में मंगलवार को रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू और रातू क्षेत्र के हेहल में गोप के दो रिश्तेदारों दिनेश नाग और खुलेश्वर गोप की करोड़ों की संपत्ति खूंटी पुलिस ने जब्त कर ली. खूंटी पुलिस सबसे पहले दिनेश नाग के एदलहातू स्थित आवास पहुंची और घर को सील कर दिया. जबकि हेहल स्थित ब्रिजमिना अपार्टमेंट में खुलेश्वर के नाम से ली गयी फ्लैट को सील किया गया.
इसके अलावा एक स्कॉर्पियो, एक सेंट्रो कार भी जब्त किया गया. एक अन्य जेसीबी का पता चलने पर उसे जब्त करने की कवायद की जा रही है. संपत्ति जब्त किये जाने की पुष्टि खूंटी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने की है.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दिनेश गोप ने लेवी के पैसे के अलावा लोगों को डरा-धमकाकर दिनेश नाग और खुलेश्वर गोप के नाम से उक्त संपति अर्जित की थी. उसी को जब्त करने की कार्रवाई की गयी है. पीएलएफआइ के सुप्रीमो के बाद अब संगठन के हार्डकोर कमांडर जीदन गुड़िया, प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के रिजिनल कमेटी सदस्यों आैर 15 लाख के इनामी नवीन उर्फ सर्वजीत यादव और छोटू खरवार सहित 45 नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने की कवायद में भी पुलिस जुटी है.
कई स्कूलों का संचालन करता है गोप
पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप खूंटी के अलावा सिमडेगा, गुमला और चाईबासा में कई स्कूलों का संचालन कर रहा है. खूंटी के रनिया प्रखंड क्षेत्र के गरई और डिगरी में इसके तीन स्कूल हैं. इनमें से एक स्कूल को जिला प्रशासन पहले ही जब्त कर चुका है. गोप पर छह दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
इन नक्सलियों की संपत्ति हो चुकी है जब्त
- टीएसपीसी उग्रवादी अमर सिंह भोक्ता उर्फ जमन उर्फ इब्राहिम उर्फ ललन जी : नवाडीह, महुआगढ़, लावालौंग, चतरा निवासी. 6.4 डिसमिल जमीन पर दो मंजिला मकान जब्त.
- टीएसपीसी उग्रवादी कमलेश गंझू : टिकुलिया, लावालौंग, चतरा निवासी. 36 लाख 14 हजार रुपये.
- टीएसपीसी उग्रवादी आक्रमण उर्फ रवींद्र गंझू उर्फ राम विनायक सिंह भोक्ता : मनामू, लावालौंग, चतरा निवासी. मां के नाम से चार डिसमिल जमीन पर बने 58 लाख 50 हजार की लागत से बना मकान
- टीएसपीसी उग्रवादी लक्ष्मण गंझू उर्फ कोहराम जी उर्फ अमर सिंह भोक्ता : नावाडीह, लावालौंग, चतरा निवासी मां के नाम से जमीन खरीद कर 61 लाख 35 हजार 895 से बनाया गया मकान.
- भाकपा माओवादी रोहित यादव : लातेहार के चंदवा निवासी इस नक्सली के घर से 25. 15 लाख रुपये नकद मिले.
- भाकपा माओवादी नुनुचंद महतो उर्फ नुमा उर्फ गांधी : भेलवाघाटी, पीरटांड़, गिरिडीह निवासी. छह लाख 29 हजार पांच सौ रुपये जब्त.