22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची का पारा 39 डिग्री, गरमी और बढ़ेगी

रांचीः गरमी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जिलों का तापमान 40 डिग्री पार कर गया है. जमशेदपुर और धनबाद का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है. गढ़वा और मेदनीनगर का तापमान 41 डिग्री के आसपास है. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. […]

रांचीः गरमी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जिलों का तापमान 40 डिग्री पार कर गया है. जमशेदपुर और धनबाद का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है. गढ़वा और मेदनीनगर का तापमान 41 डिग्री के आसपास है. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार तापमान में और वृद्धि होगी.

एक- दो मई को तापमान 40 डिग्री से अधिक होने की संभावना है. झारखंड के मैदानी क्षेत्रों में गरम हवाओं का असर देखा जा रहा है. बीएयू मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद का कहना है कि कई जिलों में सामान्य से अधिक तापमान है. इसके चलते स्थानीय स्तर पर बादल बन रहे हैं. उम्मीद है कि एक-दो दिनों में बारिश हो या तेज हवा चले.

तापमान में रोज वृद्धि हो रही है, इसलिए धूप में निकलने से पहले सावधानी बरतें. हल्की सी लापरवाही से आप बीमार पड़ सकते हैं. धूप के कारण हीट क्रैंप्स (मांसपेशियों में ऐंठन), हीट एग्जॉर्शन (शरीर पस्त हो जाना) व हीट स्ट्रॉक (लू) की आशंका ज्यादा रहती है. धूप में निकलने से पहले भरपूर पानी का इस्तेमाल करें. खाली पेट बाहर नहीं निकलें. अगर जरूरी काम हो तो पानी, छाता व चश्मा साथ लेकर ही निकलें. यह प्रयास करे कि हल्के रंग का कपड़ा पहनें. डॉ डीके झा, फिजिशियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें