घाटोटांड़ (रामगढ़) : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत दाउदनगर में रविवार शाम ट्रैक्टर पलटने से उस पर सवार तीन मजदूरों की दब कर मौत हो गयी. 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के मुख्य अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में भुजबल (40), राधे रजक (35) व एक अन्य शामिल हैं.
सभी विलासपुर छत्तीसगढ़ के निवासी थे. यहां ईंट भट्ठा में काम करने आये थे. जानकारी के मुताबिक, बसंतपुर के नजदीक चुटुआ नदी नाला के किनारे ईंट भट्ठा में काम करनेवाले छत्तीसगढ़ के मजदूर रविवार को केदला बाजार ट्रैक्टर से आये थे. बाजार कर लौटने के क्रम में ट्रैक्टर दाउदनगर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर में 35 लोग सवार थे. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों के मुताबिक कुछ घायलों की स्थिति गंभीर है. सूचना पर पुलिस भी पहुंची.