22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पुलिस को अनूप के दो अन्य साथियों की तलाश

रांची : इंडियर रिजर्व बटालियन (आइआरबी) परीक्षा मेें हाइटेक तरीके से नकल करने के मामले में रांची पुलिस के हत्थे चढ़ा अनूप कुमार उर्फ आदित्य कुमार के दो अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुट गयी है. अनूप पटना के राजेंद्र नगर स्थित बीएसएनएल में जूनियर टेक्निकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत है. पुलिस को […]

रांची : इंडियर रिजर्व बटालियन (आइआरबी) परीक्षा मेें हाइटेक तरीके से नकल करने के मामले में रांची पुलिस के हत्थे चढ़ा अनूप कुमार उर्फ आदित्य कुमार के दो अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुट गयी है. अनूप पटना के राजेंद्र नगर स्थित बीएसएनएल में जूनियर टेक्निकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत है. पुलिस को पूछताछ में उसने दो अन्य किंग पिन की जानकारी दी है.

दोनों बिहार के हैै़ं पुलिस को एक किंग पिन की जानकारी मिल गयी है. वह शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होगा. उसके सहारे ही पुलिस तीसरे किंग पिन तक पहुंचेगी. पुलिस आगामी आइआरबी परीक्षा में पूरी तरह सतर्क रहेगी. अब सभी परीक्षार्थी की जांच मेटल डिटेक्टर से भी की जायेगी, ताकि नकल रोका जा सके और मेधावी छात्रों का भविष्य अंधकारमय न हो़

अनूप ने ही ईजाद की है नकल कराने की सारी तकनीक
आइआरबी की परीक्षा में चोरी करने की हाइटेक तकनीक अनूप ने ईजाद की है. उसने कान में डालनेवाला छोटा ब्लूटूथ डिवाइस ईजाद किया और उसके माध्यम से हाइटेक नकल कराने लगा. गंजी को तार, डिवाइस, मोबाइल के सिस्टम और ब्लूटूथ से जोड़ने की तकनीक अनूप ने ही खोजा है. इस तकनीक की खोज के बाद उसने सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखनेवाले छात्रों को स्कॉलर के माध्यम से संपर्क किया. नालंदा निवासी अनूप कुमार उर्फ आदित्य कुमार ने नालंदा विवि से इंजीनियरिंग की है. पुलिस को आशंका है कि शिक्षा माफिया रंजीत डॉन के समय चोरी से अनूप कुमार ने इंजीनियरिंग की. उसके बाद कंप्यूटर व मोबाइल की सारी तकनीक का मास्टरमाइंड बन गया. तकनीकी जानकारी का इस्तेमाल कर अच्छा पैसा कमाने के लिए उसने अपने साथ कुछ लोगाें को जोड़ लिया. उसके बाद उसने एक गिरोह बनाया और परीक्षा में नकल करा कर लाखों रुपये कमाने की फिराक में लग गया. लेकिन पुलिस को होटल पर्ल में ठहरे इस गिरोह की भनक लग गयी और छापामारी में ये लोग पकड़े गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें