बरही : बरही प्रखंड के सहायक अभियंता अजीत कुमार हिमांशु व कनीय अभियंता जयप्रकाश निराला को निगरानी की टीम ने शनिवार शाम करीब छह बजे 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. दोनों को बरही प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है. दोनों अभियंता कुंडवा गांव में मनरेगा की तालाब योजना के लिए मेट संजय साहू से बिल बनाने के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये की घूस ले रहे थे. यह योजना 4.61 लाख रुपये की है.
निगरानी की टीम दोनों को गिरफ्तार कर रांची ले गयी. निगरानी टीम में डीएसपी वर्णवास तिर्की, इंस्पेक्टर नरेंद्र पासवान, अनिल कुमार, अजीत कुमार, वेदानंद झा, राम इकबाल यादव शामिल थे. कार्रवाई विशेष दंडाधिकारी राजीव रंजन की मौजूदगी में की गयी.