22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालकामी में लगी आग, 90 घर राख

अगलगी में 200 परिवार तबाह बोआरीजोर (गोड्डा) : बोआरीजोर प्रखंड के बालकामी गांव में भीषण अगलगी में 90 घर जलकर राख हो गये. अगिAकांड में 200 परिवार का आशियाना उजड़ गया. आग दिन के 12 बजे लगी. सोलर प्लेट के तार में स्पार्कि ग होने के कारण यह हादसा हुआ. तेज हवा के कारण आग […]

अगलगी में 200 परिवार तबाह

बोआरीजोर (गोड्डा) : बोआरीजोर प्रखंड के बालकामी गांव में भीषण अगलगी में 90 घर जलकर राख हो गये. अगिAकांड में 200 परिवार का आशियाना उजड़ गया. आग दिन के 12 बजे लगी. सोलर प्लेट के तार में स्पार्कि ग होने के कारण यह हादसा हुआ. तेज हवा के कारण आग पूरे गांव में फैल गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल साबित हो रहा था.

गांव बोआरीजोर मुख्यालय से साठ किमी की दूरी पर पहाड़ पर है. गांव में अधिकांश आबादी संताल व मड़ैया जाति के है. आग जेठा किस्कु के घर में लगी थी. आग पर काबू पाने के लिये ग्रामीणों ने पूरी जोर आजमाइश तो की पर आग पर काबू नहीं पा सके. आग बुझाने के लिये पानी का अभाव रहा. राजाभिट्ठा थाना प्रभारी विनय उरांव को सबसे पहले अगलगी की सूचना मिली.

थाना प्रभारी की पहल पर दमकल को दूरभाष पर सूचना दी गयी लेकिन पहाड़ पर गांव होने के कारण दमकल नहीं पहुंच पाया. घरों में आग फैलता रहा और ग्रामीण परेशान होते रहें. अगिAकांड को देख ग्रामीण रोते व बिलखते रहें, लेकिन उनकी मदद को प्रशासन के तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला.

मवेशी जले, 40 लाख की संपत्ति जल कर राख

अगिAकांड की चपेट में कुल 40 मवेशी भी जल गये. ग्रामीणों ने बताया कि 35 बकरियां व 15 सुअर भी आग की चपेट में आ गये. जले हुए मवेशी घरों में बंधे थे. आग लगने के बाद मवेशियों को घर से बाहर नहीं निकाल सके. घर में रखा समान, बरतन, कपड़ा, पैसा आदि जल कर राख हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें