28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्तों के साथ घूमने गये छात्र की नदी में डूबने से मौत

रांची/नामकुम : चुटिया स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सातवीं के छात्र रिशु कुमार (12 वर्ष) की गुरुवार को स्वर्णरेखा नदी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चुटिया पावर हाउस रोड निवासी इंदल मंडल का पुत्र रिशु स्कूल से आने के बाद अपने दो साथियों विक्की कुमार व डेविड के साथ स्वर्णरेखा […]

रांची/नामकुम : चुटिया स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सातवीं के छात्र रिशु कुमार (12 वर्ष) की गुरुवार को स्वर्णरेखा नदी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चुटिया पावर हाउस रोड निवासी इंदल मंडल का पुत्र रिशु स्कूल से आने के बाद अपने दो साथियों विक्की कुमार व डेविड के साथ स्वर्णरेखा नदी की ओर घूमने गया था. इसी दौरान रानीदह के पास तीनों नदी पार करने लगे. चट्टान पर संतुलन बिगड़ने के कारण रिशु की चप्पल नदी में गिर गयी.
वह चप्पल निकालने का प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में वह नदी में जा गिरा तथा फिसलते हुए गहरे पानी में चला गया. अचानक हुई इस घटना के बाद विक्की व डेविड डर के मारे वहां से भाग निकले. इधर, देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर रिशु के परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि वह विक्की व डेविड के साथ देखा गया था.
सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने पूरी घटना पुलिस व रिशु के परिजनों को बतायी. इसके बाद डोरंडा पुलिस व स्थानीय गोताखोरों ने नदी में काफी खोजबीन की, लेकिन रिशु नहीं मिला. इसके बाद प्रशासन द्वारा शुक्रवार लगभग एक बजे एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जिसने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रिशु के शव को नदी से बाहर निकाला. पिता इंदल मंडल का कहना है कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा़ डर के कारण रिशु के दोस्तों ने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया
रिशु के पिता इंदल मंडल ने गुरुवार की रात 10 बजे चुटिया पुलिस को अपने पुत्र के गुमशुदा होने की जानकारी दी थी. इसमें उन्होंने कहा था कि रिशु दिन के 2:30 बजे से ही लापता है. वह अंतिम बार अपने दोस्त विक्की व डेविड के साथ देखा गया था. शिकायत मिलने के बाद रात में ही चुटिया थाना का गश्ती दल विक्की व डेविड से मिलने पहुंचा और उससे जानकारी ली.
शुक्रवार को इंदल मंडल ने चुटिया थाना को आवेदन दिया. इसमें उन्होंने कहा कि रिशु के दोस्त विक्की व डेविड ने पहले उन्हें बताया था कि वे लोग घटना के दिन कोचिंग गये थे, इसलिए रिशु के संंबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है़ शुक्रवार को जब इंदल मंडल ने कोचिंग जाकर जानकारी ली, तो उन्हें शिक्षक ने बताया कि विक्की व डेविड कोचिंग नहीं आये थे. कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों ने सच्चाई बतायी. उनलोगों ने पुलिस को बताया कि तीनों दोस्त स्वर्णरेखा नदी गये थे.
वहां रिशु का पैर फिसल गया, तो वह गहरे पानी में डूब गया़ उसके बाद वे लोग वहां से भाग कर घर चले आये और डर से घटना के संबंध में किसी को कुछ नहीं बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें