इस पर गार्ड ने गुरुदासपुर जिले के पुराना साला थाना में दो सितंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि झारखंड के अलग-अलग जगहों के बैंक खाते में गार्ड से ठग कर जमा करायी गयी राशि की निकासी की गयी है. पुलिस को ठगी करने वालों में डाॅ अविकेश समेत नौ लोगों की पता-ठिकाना मिला. डॉ अविकेश ही फोन कर राशि जमा करने को कहता था. डॉक्टर का एक पता श्याम आयुर्वेदिक भवन जीडीआर न्यू रोड जमशेदपुर भी बताया गया है.
Advertisement
साइबर अपराधी की तलाश में बिनोद नगर में पंजाब पुलिस की छापामारी
धनबाद: पंजाब पुलिस ने साइबर अपराध मामले में मंगलवार की शाम बिनोद नगर में छापामारी की. पंजाब पुलिस किसी डॉ अविकेश के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लेकर धनबाद थाना पुलिस की मदद से बिनोद नगर पहुंची थी. यहां संबंधित व्यक्ति के बारे में पता नहीं चला है. पंजाब पुलिस की टीम में गुरुदासपुर जिले के पुराना […]
धनबाद: पंजाब पुलिस ने साइबर अपराध मामले में मंगलवार की शाम बिनोद नगर में छापामारी की. पंजाब पुलिस किसी डॉ अविकेश के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लेकर धनबाद थाना पुलिस की मदद से बिनोद नगर पहुंची थी. यहां संबंधित व्यक्ति के बारे में पता नहीं चला है. पंजाब पुलिस की टीम में गुरुदासपुर जिले के पुराना साला थाना के एएसआइ नरेंद्र सिंह व एचसी अनिल कुमार शामिल है.
क्या है मामला : पंजाब के गुरुदासपुर स्थित पुराना साला बैंक में कार्यरत गार्ड एक्स आर्मी मैन बलविंदर सिंह को फोन आया कि उन्हें 16 लाख की लॉटरी लगी है. लॉटरी में कूपन निकला है. 16 लाख पाने के लिए आयकर समेत अन्य टैक्स की कागजी प्रक्रिया पूरी करनी है. संबंधित कर का भुगतान पहले करना होगा. इसके बाद बारी-बारी से कई किश्तों में उनसे नौ बैंक खातों में साढ़े 12 लाख रुपये जमा कराये गये. इसके बाद भी उन्हें लॉटरी के रुपये नहीं मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement