22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैया राम मुंडा के परिजन को तीन लाख रुपये का चेक

खूंटी/रांची: ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा मंगलवार को बगमा गांव जाकर भाजपा नेता स्व भैया राम मुंडा के परिजनों से मिले. उन्हें ढाढ़स बंधाया. मंत्री ने भैया राम मुंडा की पहली पत्नी पुष्पा कंडुलना व दूसरी पत्नी सालगी मुंडू को संयुक्त रूप से भाजपा की ओर से दो लाख व सरकार की ओर से […]

खूंटी/रांची: ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा मंगलवार को बगमा गांव जाकर भाजपा नेता स्व भैया राम मुंडा के परिजनों से मिले. उन्हें ढाढ़स बंधाया. मंत्री ने भैया राम मुंडा की पहली पत्नी पुष्पा कंडुलना व दूसरी पत्नी सालगी मुंडू को संयुक्त रूप से भाजपा की ओर से दो लाख व सरकार की ओर से एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया.

एक दिसंबर को भैया राम मुंडा की उग्रवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. डीसी डॉ मनीष रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने तीन लाख रुपये देने की घोषणा की है़ दो लाख बाद में दिये जायेंगे.

घायलों को भी 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी़ डीसी के अनुसार भैया राम के परिवार के किसी एक सदस्य को योग्यता के अनुसार नौकरी भी दी जायेगी. मंत्री ने डीसी को भैया राम मुंडा की छोटी बेटी का नामांकन जल्द कस्तूरबा विद्यालय में कराने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, एसडीपीओ रणवीर सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, महामंत्री दीपक प्रकाश, मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, राजेंद्र केसरी, काशीनाथ महतो, सुरेश प्रसाद मौजूद थे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें