एक दिसंबर को भैया राम मुंडा की उग्रवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. डीसी डॉ मनीष रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने तीन लाख रुपये देने की घोषणा की है़ दो लाख बाद में दिये जायेंगे.
घायलों को भी 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी़ डीसी के अनुसार भैया राम के परिवार के किसी एक सदस्य को योग्यता के अनुसार नौकरी भी दी जायेगी. मंत्री ने डीसी को भैया राम मुंडा की छोटी बेटी का नामांकन जल्द कस्तूरबा विद्यालय में कराने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, एसडीपीओ रणवीर सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, महामंत्री दीपक प्रकाश, मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, राजेंद्र केसरी, काशीनाथ महतो, सुरेश प्रसाद मौजूद थे़.