22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुल्लू हाट में पीएलएफआइ का हमला

खूंटी: मुरहू के गुल्लू साप्ताहिक बाजार में शुक्रवार की दोपहर हथियाबंद उग्रवादियों ने हमला बोल दिया. उग्रवादियों ने बाजार में मौजूद छह लाह व्यवसायिओं को राइफल के बट व लाठी से पीट कर घायल कर दिया. इनमें से बबलू उर्फ दिलीप सिंह, जन्मजय भगत व शशि साहू को मुरहू में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर […]

खूंटी: मुरहू के गुल्लू साप्ताहिक बाजार में शुक्रवार की दोपहर हथियाबंद उग्रवादियों ने हमला बोल दिया. उग्रवादियों ने बाजार में मौजूद छह लाह व्यवसायिओं को राइफल के बट व लाठी से पीट कर घायल कर दिया.

इनमें से बबलू उर्फ दिलीप सिंह, जन्मजय भगत व शशि साहू को मुरहू में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. दिलीप और जन्मजय भगत का सिर फट गया है, जबकि शशि साहू का हाथ टूट गया है. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि घटना को पीएलएफआइ के दस्ते ने अंजाम दिया है. उग्रवादियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

व्यवसायी को खोज रहे थे उग्रवादी
दोपहर लगभग एक बजे व्यवसायी साप्ताहिक हाट में लाह की खरीदारी कर रहे थे. तभी पश्चिम की ओर के जंगल से पांच वरदीधारी हथियारबंद उग्रवादी वहां पहुंचे. उग्रवादियों एक-एक कर लाह व्यवसायी के पास गये और कहा कि बाजार किसकी अनुमति से आये हो, कोई भी (एक जाति विशेष) लाह की खरीदारी करने बाजार नही आयेगा. इसके बाद उग्रवादियों ने मारपीट शुरू कर दी. उग्रवादी बाजार में एक व्यवसायी को नाम लेकर खोज रहे थे. वह दुकान छोड़ कर भाग निकला. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ दीपक शर्मा, थानेदार प्रवीण झा, फिलीप कुजूर सदल बल बाजार पहुंचे, तब तक उग्रवादी जा चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें