Advertisement
लातेहार : जेजेएमपी ने वन विभाग के टावर निर्माण का कार्य रोका
गारू में जेजेएमपी उग्रवादियों ने दूसरे दिन भी उत्पाद मचाया. गारू पूर्वी वन क्षेत्र अंतर्गत फूलहर जंगल में जेजेएमपी के हथियार बंद दस्ते ने वन विभाग द्वारा बनाया जा रहा कैंप टावर में तोड़-फोड़ कर काम बंद करा दिया. साथ ही वहां मौजूद वनपाल सच्चिदानंद पाठक की पिटाई की व कुछ मजदूरों के साथ धक्का-मुक्की […]
गारू में जेजेएमपी उग्रवादियों ने दूसरे दिन भी उत्पाद मचाया. गारू पूर्वी वन क्षेत्र अंतर्गत फूलहर जंगल में जेजेएमपी के हथियार बंद दस्ते ने वन विभाग द्वारा बनाया जा रहा कैंप टावर में तोड़-फोड़ कर काम बंद करा दिया. साथ ही वहां मौजूद वनपाल सच्चिदानंद पाठक की पिटाई की व कुछ मजदूरों के साथ धक्का-मुक्की की. जेजेएमपी के 30-25 सशस्त्र उग्रवादियों ने गारू पूर्वी वन क्षेत्र के बीसी दो के फूलहर जंगल में बन रहे कैंप टावर के साइड पर करीब दो बजे पहुंचे थे. उन्होंने वहां पहुंचते पूछा कि कौन बनवा रहा है.
इस पर मजदूरों ने बताया कि वन विभाग द्वारा काम कराया जा रहा है. इतना सुनते काम करवा रहे वनपाल की पिटाई शुरू कर दी और टावर में तोड़-फोड़ कर मजदूरों को भगा दिया. उन्होंने कहा कि बिना आदेश के कोई काम नहीं होगा. उग्रवादी वनपाल से रेंजर को मिल कर बात करने की चेतावनी दे कर चलते बने. घटना के बाद वनकर्मियों में दहशत है. टावर का निर्माण वन विभाग द्वारा छह लाख रुपये की लागत से की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement