रांची. सदर थाना क्षेत्र के न्यू नगर, दीपा टोली में प्रभावती नामक महिला के घर में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने नैना पांसी को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला मूल रूप से रामगढ़ की रहनेवाली है और वर्तमान में रांची रेलवे स्टेशन के समीप झोपड़ी में रहती है.
घटना के दौरान महिला के साथ एक नाबालिग भी था. घटना बुधवार की सुबह करीब 11 बजे की है. इस मामले में प्रभावती की बहन लता रानी ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार प्रभावती के घर पर महिला नैना पांसी चोरी-छिपे अंदर घुस आयी थी. वह आलमारी से जेवरात समेत अन्य सामान निकाल रही थी.
इसी बीच प्रभावती उस कमरे में पहुंच गयी और उसे देख जोर से चिल्लाने लगी. उनकी आवाज सुनकर सामने घर में रहनेवाली उसकी बहन लता वहां पहुंची. उसने देखा कि घर के अंदर एक महिला बच्चे के साथ बैठी है और अालमारी खुला है. महिला के हाथ में अालमारी से निकाले गये जेवरात सहित अन्य सामान थे. तब लता और प्रभावती ने आसपास के लोगों के सहयोग से महिला को पकड़ कर पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.