21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 63.44 प्रतिशत मतदान, माओवादी हिंसा में आठ लोग शहीद

रांची: झारखंड में गुरुवार को दुमका समेत संथाल परगना की तीन और धनबाद लोकसभा सीटों के लिए कुल 63.44 प्रतिशत रिकार्ड मतदान के बाद दुमका लोकसभा क्षेत्र के शिकारीपाडा में अश्नाजोड इलाके में मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदानकर्मियों के वाहन को संदिग्ध माओवादियों ने विस्फोट से उडा दिया जिसमें दो पुलिसकर्मियों और निर्वाचनकर्मियों समेत […]

रांची: झारखंड में गुरुवार को दुमका समेत संथाल परगना की तीन और धनबाद लोकसभा सीटों के लिए कुल 63.44 प्रतिशत रिकार्ड मतदान के बाद दुमका लोकसभा क्षेत्र के शिकारीपाडा में अश्नाजोड इलाके में मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदानकर्मियों के वाहन को संदिग्ध माओवादियों ने विस्फोट से उडा दिया जिसमें दो पुलिसकर्मियों और निर्वाचनकर्मियों समेत आठ लोग शहीद हो गये तथा आधा दर्जन अन्य घायल हो गये.

झारखंड में यहां अंतिम चरण में मतदाताओं ने चार लोकसभा सीटों पर कुल 72 उम्मीदवारों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन, झारखंड विकास मोर्चा के प्रमुख बाबूलाल मरांडी, भाजपा के निवर्तमान सांसद निशिकांत दूबे, झामुमो से भाजपा में आये हेमलाल मुर्मू और झाविमो के प्रदीप यादव के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया.

लेकिन शांतिपूर्ण ढंग से झारखंड में चुनाव कार्य संपन्न होने से निराश घात लगाये माओवादियों ने दुमका लोकसभा क्षेत्र के शिकारीपाडा में अश्नाजोड इलाके में मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदानकर्मियों के वाहन को विस्फोट कर उडा दिया जिसमें दो पुलिसकर्मियों और निर्वाचनकर्मियों समेत आठ लोग शहीद हो गये और आधा दर्जन अन्य घायल हो गये.

झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बताया कि घायलों को दुमका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई की हालत गंभीर है. इससे पूर्व आज देश की 113 अन्य लोकसभा सीटों के साथ झारखंड में तीसरे और अंतिम चरण में दुमका, राजमहल, गोड्डा और धनबाद सीटों पर मतदान हुआ. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने यहां बताया कि राज्य में तीसरे और राष्ट्रीय तौर पर छठे दौर का मतदान कुछ घटनाओं को छोडकर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.

जाजोरिया ने बताया कि मतदान के बाद शाम को दुमका में शिकारीपाडा में अश्नाजोड में मतदान कार्य संपन्न कराकर वापस लौट रहे मतदान कर्मियों पर माओवादियों ने विस्फोट कर जो हमला किया वह पूरे चुनाव की सबसे बडी माओवादी घटना है. इसके अलावा राज्य में तीनों चरणों में हिंसा की कोई बडी वारदात नहीं हुई.

उन्होंने बताया कि छिटपुट हिंसा की अन्य घटनाओं में आज मतदान के दौरान धनबाद में कांग्रेस और मार्क्‍सिस्ट कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं में मतदान के दौरान हुई झडप में चार लोग घायल हो गये जिनमें से दो की हालत गंभीर है. गोड्डा में भी कांग्रेस और झारखंड विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं में फर्जी मतदान के आरोप में भिडंत हो गयी जिसमें आठ लोग घायल हो गये. इन चार सीटों के लिए मतदाताओं ने कुल 72 उम्मीदवारों में दुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन, झारखंड विकास मोर्चा के प्रमुख बाबूलाल मरांडी, गोड्डा से भाजपा के निवर्तमान सांसद निशिकांत दूबे और झामुमो के फुरकान अंसारी, राजमहल से झामुमो से भाजपा में आये हेमलाल मुमरू, गोड्डा से झाविमो के प्रदीप यादव और धनबाद से भाजपा के निवर्तमान सांसद पशुपतिनाथ सिंह के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद कर दिया.

इस बार सबसे रोचक दुमका का माना जा रहा है जहां राज्य के दो दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और शिबू सोरेन आमने सामने हैं. जाजोरिया ने बताया कि जिलावार सर्वाधिक पाकुड में 68 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया जबकि साहेबगंज में 64 66 प्रतिशत, दुमका में 64 00, जामताडा में 64 80, देवघर 67 10, गोड्डा में 62 00, बोकारो में 55 66 और धनबाद में 62 प्रतिशत मतदान हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें