22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामकुम में जमीन विवाद में हत्या की कोशिश, घर में घुस माइंस कारोबारी को मारी गोली, रिम्स में भर्ती

रांची: नामकुम के राजाउलातू के उनीडीह निवासी पत्थर खदान कारोबारी किशुन कुमार राय (52 वर्ष) को मधु राय, विश्वजीत राय व अन्य ने जमीन विवाद में उनके घर में घुस कर गाेली मार दी. गोली उनके बांये हाथ व बांये पैर मेें लगी है़ घटना मंगलवार सुबह 9: 30 से 10:00 बजे के बीच की […]

रांची: नामकुम के राजाउलातू के उनीडीह निवासी पत्थर खदान कारोबारी किशुन कुमार राय (52 वर्ष) को मधु राय, विश्वजीत राय व अन्य ने जमीन विवाद में उनके घर में घुस कर गाेली मार दी. गोली उनके बांये हाथ व बांये पैर मेें लगी है़ घटना मंगलवार सुबह 9: 30 से 10:00 बजे के बीच की है़ उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है़.

चिकित्सकाें के अनुसार उनकी स्थिति खतरे से बाहर है़ उन्होंने अपने बयान में पूर्व ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा और नामकुम थाना के जमादार सीएस सिंह पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है. किशुन राय ने मीडिया से कहा कि ग्रामीण एसपी मधु राय की पत्नी के रिश्तेदार हैं. उनका अारोपी के घर आना-जाना है.

पहले भी हमलोगों ने जमीन विवाद को लेकर थाना में इस संबंध में लिख कर दिया है़ लेकिन नामकुम पुलिस आरोपियों का पक्ष लेती है़ उन्होंने अपील की है कि सीएस सिंह को इस केस का आइओ नहीं बनाया जाये़ साथ ही मामले की जांच वरीय पुलिस अधिकारियों से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उन्हें जान का खतरा है, इसलिए एसएसपी सुरक्षा मुहैया करायें.

घर में घुस पहले बहस की, फिर चला दी गोली
घटना के बाद किशुन कुमार राय को उनकी पत्नी अशोका देवी, भतीजा भोला राय सहित अन्य संबंधी लेकर रिम्स पहुंचे थे़ अशोका देवी ने बताया कि उनके पति छत पर बैठ कर अखबार पढ़ रहे थे. उसी समय आरोपी एक गाड़ी से पहुंचे और हमारे संबंधियों से बकझक करने लगे. जब मेरे पति किशुन राय उनके पास पहुंचे, तो उनसे भी विवाद हुआ. इसके बाद उनलोगों ने मेरे पति को गोली मार दी़ भतीजा भोला राय ने बताया कि हमलोगों की 20 एकड़ जमीन है. उसमें से दस एकड़ जमीन पर खेती हाेती है, जबकि 10 एकड़ जमीन खाली पड़ा है. मधु राय, विश्वजीत राय, लोकनाथ राय आदि की उस जमीन पर नजर है. उस जमीन का किशुन राय ने एक व्यक्ति से एग्रीमेंट किया था, लेकिन उनका निधन हो गया है. उसके बाद से मधु राय उस जमीन को बेचने के लिए एग्रीमेंट करने का दबाव किशुन राय पर बना रहा है. एग्रीमेंट नहीं करने पर झूठा केस में फंसा कर उसने किशुन राय को जेल भी भिजवा दिया था़
मधु, विश्वजीत सहित कई पर आरोप
किशुन कुमार राय ने बताया कि उनीडीह स्थित उनकी 20 एकड़ खतियानी जमीन का विवाद मधु राय के संबंधी लोकनाथ राय के साथ काफी दिनाें से न्यायालय में चल रहा है़ आरोपी पक्ष के लोग उस जमीन को हथियाने के लिए हमेशा उन पर दबाव बनाते रहते है़ं उसी जमीन को लेकर मंगलवार को भी विवाद हुआ़ एक काले रंग के बोलेरो पर मधु राय, उनका बेटा विश्वजीत राय, लोकनाथ राय, चिंतामनी राय, विनोद राय, राजेश राय, अमीन व तीन-चार अन्य लाेग पहुंचे थे़ उन पर गोली मधु राय व विश्वजीत राय ने चलायी़ जबकि कुछ लोग बाहर ही बोलेरो में सवार थे़ वे लोग उनकी खतियानी जमीन हड़पने के लिए काफी दिनों से हथकंडा अपना रहे हैं. थाना के सपोर्ट के बल पर मधु राय आदिवासी जमीन की खरीद-बिक्री करता है.
मुझ पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद : ग्रामीण एसपी
ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने उन पर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया है़ उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त मधु राय और उनके पुत्र विश्वजीत राय को जेल भेज दिया गया है. कहा कि यदि मधु राय उनके रिश्तेदार होते, तो हम उन्हें जेल नहीं भेेजते़ इधर, नामकुम थाना प्रभारी भी रिम्स पहुंचे और घटना के बाबत किशुन राय से जानकारी ली़ किशुन कुमार राय के बयान पर मधु राय, उनका बेटा विश्वजीत राय व अन्य पर नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें