बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुशमाहा चिकनियां बूथ संख्या-69 पर गुरुवार को मतदाता व पुलिस बल के बीच झड़प हुई. जिसके कारण वोट देने पहुंचे मतदाताओं के बीच अफरा-तफरी मच गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस बल पर जमकर पथराव किया. पुलिस भी बंदुक दिखाकर ग्रामीणों को डराने की कोशिश करने लगी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडेय मजिस्ट्रेट के साथ बूथ पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझा कर मामला शांत कराया. इस दौरान बूथ पर आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा.
क्या है मामला:
बरारी गांव के भेनु माल वोट देने बूथ पर पहुंचे थे. बूथ पर मतदाताओं की काफी भीड़ लगी हुई थी. भेनु ने वोट देने के लिए लाइन में लगी अपनी मां को परची देना चाहा. लेकिन इसी बीच सुरक्षा बलों ने उसे धक्का देते हुए उसे जबरन हटाने लगा. विवाद बढ़ा और युवक को पुलिस बल ने घुसा जड़ दिया. जिससे युवक नीचे गिर गया. इसी बात को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मतदान केंद्र पर तनाव पूर्ण वातावरण बन गया.