28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंधमारी कर बैंक लूटने की कोशिश

नावाडीह. बेरमो-नावाडीह मुख्य पथ पर सीमाटांड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा भवन में सेंधमारी कर अज्ञात 8-10 नकाबपोश अपराधियों ने लूट का प्रयास किया गया. शुक्रवार देर रात 11 बजे बैंक पहुंचे अपराधियों ने बगल की चाय दुकान के दो लोगों रिवॉल्वर की नोंक पर बंधक बना लिया था. दो स्थान पर दीवार में […]

नावाडीह. बेरमो-नावाडीह मुख्य पथ पर सीमाटांड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा भवन में सेंधमारी कर अज्ञात 8-10 नकाबपोश अपराधियों ने लूट का प्रयास किया गया. शुक्रवार देर रात 11 बजे बैंक पहुंचे अपराधियों ने बगल की चाय दुकान के दो लोगों रिवॉल्वर की नोंक पर बंधक बना लिया था. दो स्थान पर दीवार में सेंधमारी कर बैंक के भीतर घुसे अपराधी बैंक लॉकर तोड़ने में असफल रहे, इस कारण बैंक की सारी राशि सुरक्षित रह गयी. घटना की सूचना के बाद एसपी वाइएस रमेश बोकारो सीसीआर डीएसपी रजित माणिक बखाला, बेरमो अंचल निरीक्षक बीपी केरकेट्टा व कई थाना प्रभारियों के साथ सदलबल घटनास्थल पहुंचे. टीम ने छानबीन की व सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला.

चार घंटे तक लॉकर काटने की कोशिश की : बताया जाता है कि गैस कटर से लगभग तीन-चार घंटे तक अपराधी बैंक के लॉकर काटने की कोशिश करते रहे. लॉकर नहीं खुल, तो अपराधी गैस सिलिंडर, पाइप आदि बैंक परिसर में ही छोड़ कर भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की. बंधक बनाये गये प्रत्यक्षदर्शी पारसुद्दीन अंसारी व सुगिया देवी के अलावा मैनेजर देवज्योति सेन से पूछताछ की गयी.

दो जगह की सेंधमारी : बैंक परिसर में चाय की दुकान चलानेवाली सुगिया देवी व पारसुद्दीन अंसारी ने बताया कि रात लगभग 11 बजे खाना खाकर वे सोने जा रहे थे. इसी दौरान तीन नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर दोनों के हाथ पीछे से बांध दिये. सुगिया देवी के मोबाइल से बैट्री व सीम कार्ड निकाल दिया. इसके बाद बैंक के बगल में जेनेरेटर गैराज के पीछे की दीवार व बैंक की सीढ़ी के समीप सेंधमारी कर बैंक के मुख्य गेट व शटर को गैस कटर से काट कर बैंक में प्रवेश कर गये.

सीसीटीवी कैमरे व सिस्टम के साथ भी छेड़छाड़ की. लगातार प्रयास के बाद लॉकर नहीं खुला, तो लगभग चार बजे सुबह अपराधी बैंक परिसर में ही गैस सिलिंडर, पाइप आदि छोड़ कर भाग गये. बैंक से कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब के समीप पांच केजी की एक गैस टंकी भी पायी गयी. एसपी वाईएस रमेश सहित अन्य कई अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. फॉरेंसिक टीम की मदद भी ली गयी. डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया. खोजी कुत्ते गैस सिलिंडर व पाइप की गंध पर बैंक के पीछे खेत तक लगभग तीन सौ मीटर दूर तक गये. इसके बाद दिशा से भटक गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें