सतगावां (कोडरमा) : अंबाबाद ग्राम पंचायत स्थित मोदीडीह व पुतोडीह के बीच घोटरन नदी पर पुल निर्माण कार्य के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरने से एक बालक की मौत हो गयी. पुल के पिलर के लिए गड्ढा खोदा गया था. घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है.
घुरमुंडिया निवासी मुन्नी प्रसाद यादव का पुत्र रंधीर कुमार (12) नदी किनारे मवेशी चराने गया था. इसी दौरान वह गड्ढे में गिर गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बाद में ग्रामीणों ने गड्ढे से उसका शव निकाला.