रांचीः राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस द्वारा कई नियम बनाये गये हैं. इनको बनाने का उद्देश्य शहर की परिवहन व्यवस्था को सुचारु करना है. हकीकत इसके विपरीत है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाये गये नियमों का कदम कदम पर उल्लंघन हो रहा है. हद तो यह है कि ये सारे नियम ट्रैफिक पुलिस के सामने टूट रहे हैं.
ट्रैफिक पुलिस के वरीय अधिकारियों का ध्यान भी इस और नहीं है. ये अधिकारी भी यह मान कर चल रहे हैं कि एक बार आदेश जारी कर दिया अब शहर की व्यवस्था जरूर सुधर गयी होगी, जबकि इसका सरेआम मजाक उड़ाया जा रहा है. प्रशासन भी इसपर चुप्पी साधे है.
ट्रैफिक सुधारने पर ध्यान नहीं
ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी चौक चौराहों पर पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाती है. इन ट्रैफिक पुलिस के जवानों का ध्यान ट्रैफिक सुधारने में कम , वसूली में ज्यादा होता है. इसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ता है.