सासाराम नगर/रांची: बनारस से शव लेकर रांची जा रही एंबुलेंस ने खड़ी ट्रक में धक्का मार दिया. इससे एंबुलेंस पर सवार एक महिला की मौत हो गयी और एक बच्ची सहित चार लोग घायल हो गये. एंबुलेंस में सवार पांचों लोग बनारस स्थित हवाई अड्डे से अपने एक परिजन का शव लेकर रांची जा रहे थे. सभी घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, रांची के मांडर थाना क्षेत्र के मालती गांव निवासी विक्की कुमार नामक एक युवक दिल्ली में किसी प्राइवेट फर्म में नौकरी करता था. वहां पर बीमारी से उसकी मौत हो गयी. उसके परिजन शनिवार की सुबह शव लेकर विमान से दिल्ली से बनारस आये. फिर वहां से एंबुलेंस से रांची के मांडर स्थित मालती गांव के लिए रवाना हुए.
इसी क्रम में एंबुलेंस रोहतास जिले के सरैया गांव के समीप पहुंची. वहां पहले से खड़े ट्रक से एंबुलसेंस टकरा गयी. हादसे में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गये. घटनास्थल पर ही मृतक (विक्की) की मौसी सरोज कुजूर (पति रामवीर कुजूर) की मौत हो गयी. मां हरेन कुजूर, पांच वर्षीय बहन रेणु कुजूर के अलावा वाराणसी निवासी एंबुलेंस चालक नवीन कुमार व सह चालक निर्मल कुमार घायल हो गये.
मृतक की मां ने बताया कि तेज गति से चलने के कारण एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हुई. चेनारी थानाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई है. जिस तरह खड़े ट्रक से एंबुलेंस टकराया है, उससे लगता है कि चालक नींद में होगा. मृतका के परिजनों के आने के बाद सरोज कुजूर का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. घायल हरेन कुजूर, रिनी कुजूर व चालक नदीम और सह चालक निर्मल कुमार को बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.