गिरिडीहः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी दुमका छोड़ दें. उन्होंने कहा : चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि मंगलवार शाम चार बजे चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद बाहर से आये नेता दुमका से निकल जायें. श्री राय ने कहा : हेमंत सोरेन रांची के वोटर हैं, इसलिए उन्हें भी दुमका छोड़ देनी चाहिए.
आयोग के निर्देश पर ही पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा सहित भाजपा के कई नेता दुमका से निकल गये हैं. अगर मुख्यमंत्री स्वयं दुमका में कैंप करते हैं, तो चुनाव कार्य प्रभावित होगा. रवींद्र राय ने आयोग से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है.
भाजपा ने की मांग
– चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री के दुमका में रुकने पर पार्टी सख्त
– चुनाव आयोग जाने की तैयारी में
‘‘जिस क्षेत्र में चुनाव हो रहा है, उस क्षेत्र के सांसद या विधायक वहां रह सकते हैं. पर उन्हें अपने क्षेत्र (विधानसभा क्षेत्र या लोकसभा क्षेत्र) की सीमा में ही रहना होगा. इस सीमा से उन्हें बाहर नहीं निकलना होगा.
केके सोन, अपर निर्वाचन पदाधिकारी