जमशेदपुर : साकची टैगोर अकादमी के समीप मैदान में सोमवार को सुबह कांग्रेस-जेवीएम नेताओं के बीच पूर्व विवाद को लेकर मारपीट व उस्तुराबाजी की घटना हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ साकची पुलिस को लिखित शिकायत की है. घटना के चार घंटे बाद जेवीएम नेता कुणाल एमजीएम अस्पताल इलाज कराने पहुंचा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक 17 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दौरान हुई मारपीट की घटना के बाद से चल रहे विवाद को लेकर अस्तुराबाजी हुई है.
एक पक्ष से कांग्रेसी नेता विशाल कुमार के मुताबिक कुणाल अपने साथियों की मदद से सुबह टैगोर अकादमी के समीप आया और पूर्व विवाद पर मारपीट की. अस्तुरा से हमला किया, लेकिन वह बच गया. भागने के क्रम में सोने की चेन ले गया. वहीं दूसरे पक्ष से कुणाल के मुताबिक टैगोर अकादमी के मैदान से पास कांग्रेसी नेता शिबू, अमर, बंटी, जॉय व एक अन्य ने घेर लिया और मारपीट की. हाथ में अस्तुरा से हमला किया. शोर मचाने पर सभी भाग गये.