रांची : झारखंड में 24 अप्रैल को होनेवाले तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मंगलवार शाम चार बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जायेगा. इस चरण में राजमहल, गोड्डा, दुमका व धनबाद लोकसभा सीट के लिए वोट पड़ेंगे. चारों सीट पर कुल 72 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. झारखंड में अंतिम दौर के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है.
सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता संताल परगना में जमे हैं. संताल की दुमका सीट से दो पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और शिबू सोरेन चुनाव मैदान में हैं. भाजपा ने सभी चारों सीट पर प्रत्याशी दिये हैं. यूपीए गंठबंधन से झामुमो ने राजमहल और दुमका से अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने भी दो सीटों गोड्डा और धनबाद से उम्मीदवार दिये हैं. इस सीटों पर आजसू के साथ-साथ वामदलों के प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं.
आज थम जायेगा तीसरे चरण का चुनाव प्रचार
पटना : तीसरे चरण के सात संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम छह बजे समाप्त हो जायेगा. इस चरण के सात क्षेत्रों-अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में मतदान 24 अप्रैल को कराया जायेगा. इस चरण में 108 उम्मीदवार मैदान में हैं. एक करोड़ चार लाख 71 हजार 951 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इनके लिए 9840 बूथों का गठन किया गया है.
57000 जवानों की होगी तैनाती -02