घाघरा (गुमला) : घाघरा के सेहल बरटोली ग्राम में अपराधियों ने रविवार की रात करीब आठ बजे सुधा महतो (55) व उसकी पत्नी जीतनी देवी (50) की हत्या कर दी. अपराधियों ने पति व पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया व पति का सिर पत्नी के धड़ से मिला कर रख दिया. पत्नी का सिर उसके शव से पांच फीट की दूरी पर पड़ा मिला. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
दरबाजा खोलते ही काट डाला : जानकारी के अनुसार, सुधा महतो की पत्नी जीतनी देवी रोटी पका रही थी. इसी दौरान अपराधियों ने आवाज लगा कर दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खोलने के साथ ही अपराधियों ने धारदार हथियार से जीतनी का गला काट दिया. फिर अपराधी घर के अंदर घुस गये और सुधा महतो का सिर धड़ से अलग कर दिया. सुधा महतो का सिर अपराधियों ने पीढ़ा पर रख कर काटा. फिर उसका सिर उसकी पत्नी जीतनी देवी के धड़ से मिला कर रख दिया. घटना के समय सुधा महतो का नाती संदीप महतो (12) घर में सोया हुआ था, पर उसे उसे घटना का पता नहीं चला. ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह शवों को देख कर घाघरा पुलिस व मृतक के परिजनों को सूचना दी.