नगीना राय ने 10 नवंबर को पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल की थी. व्यवसायी का शव 21 सितंबर की सुबह 7.13 बजे मकचुंद टोली स्थित आॅक्सफोर्ड स्कूल के समीप पीटर साहू के निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ था. तब आशंका जाहिर की गयी थी कि व्यवसायी की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई होगी.
तब चुटिया थाना में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया गया था. हत्या को लेकर दर्ज प्राथमिकी में अब नगीना राय ने लिखा है कि रिम्स में चिकित्सक संजय कुमार द्वारा तैयार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया गया है. लेकिन दम घुटने की वजह क्या है, इससे संबंधित कोई मंतव्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं दिया गया है. इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात अपराधी ने जावेद आलम की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया होगा.