रांची: रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र स्थित हर्ष विहार कॉलोनी के सामने खेल रहे 6 साल के वेदांत के अपहरण के आरोपी रांची के व्यवसायी राजेश सोमानी की तलाश में गुरुवार को रायपुर पुलिस रांची पहुंची. राजेश वेदांत का पिता है. रायपुर पुलिस ने उसकी तलाश में वर्द्धमान कंपाउंड स्थित उसके घर और सिद्धि विनायक राइस मिल में छापेमारी की, लेकिन नहीं मिला. हालांकि अपहरण की घटना में प्रयुक्त राजेश की कार को बरामद कर लिया है.
क्या है मामला : वेदांत सात नवंबर को अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. पहले उसकी मां सुष्मिता सोमानी ने पति राजेश पर अपहरण की आशंका जाहिर की थी. लेकिन घटना की रात ही राजेश ने सुष्मिता को वॉट्सएप पर मैसेज भेजकर बताया कि बेटा मेरे पास है. तुम परेशान मत होना.
तुम बेटे से मिलने नहीं देती हो, इसलिए उसे रांची ले जा रहा हूं. अगर बेटे को लेना है तो यहां आकर कोर्ट से आदेश करवाकर ले जाना. घटना के बाद मामले में स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद नौ सितंबर को राजेश के खिलाफ सुष्मिता ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में राजेश पर प्रताड़ित करने और दूसरे महिलाओं के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था.
साथ ही प्रताड़ना की जानकारी सुष्मिता ने मायके वालों को दी. तब उसका एक भाई रांची पहुंचा और उसे साथ लेकर रायपुर चला गया था. हालांकि राजेश का कहना था कि उसकी पत्नी गलत आरोप लगा रही है. पुलिस सूत्रों क अनुसार राजेश ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि वह शुक्रवार को रायपुर के स्थानीय कोर्ट में वेदांत काे लेकर उपस्थित हो जायेगा.