माओवादी व टीपीसी के बीच मुठभेड़
हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज के कुलहिया गांव में रविवार दोपहर 1.30 बजे नक्सली संगठन माओवादी व टीपीसी के बीच मुठभेड़ हुई. तीन घंटे चली गोलीबारी के दौरान माओवादियों ने गांव में दो मोटरसाइकिल व एक बोलेरो जीप को आग के हवाले कर दिया. यह इलाका झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित है. टीपीसी द्वारा चार माओवादियों को मार गिराने का दावा किया जा रहा है.
टीपीसी का दस्ता कुलहिया गांव में रुका हुआ था. इसी दौरान माओवादियों का दस्ता वहां पहुंच गया. दो तरफ से माओवादियों द्वारा करीब हजार राउंड गोली चलायी गयी, जबकि टीपीसी ने भी 500 चक्र गोलियां चलायी.
घटना के बाद से गांव में दहशत है. चारो ओर गोली बिखरी हुई थी. चर्चा है कि मुठभेड़ के बाद गांव के आधा दर्जन लोग गायब हैं. उन्हें किस संगठन के लोग ले गये हैं, यह अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस गांव पहुंच गयी है. मामले की छानबीन की जारी है.
ज्वाइंट ऑपरेशन लांच : पलामू के पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उग्रवादियों के खिलाफ झारखंड और बिहार पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन लांच किया है. ऑपरेशन जारी है. मुठभेड की घटना बर्चस्व की लडाई का प्रतिफल बताया जा रहा है. पुलिस को जो सूचना है, उसके मुताबिक टीपीसी के दस्ते का नेतृत्व निशांत और माओवादियों के दस्ते का नेतृत्व नितेश कर रहे थे.