गिरोह का पर्दाफाश, चार पकड़ाये, मामला दर्ज
जमशेदपुर : सोनारी के दो दर्जन घरों में चोरी करने वाले गिरोह के चार लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह की सरगना एक महिला है. जो अपने बच्चों से ही चोरी करवाती थी. पुलिस उसे तलाश रही है.दो लड़कों जिनकी उम्र आठ व 13 वर्ष है को पुलिस ने रिमांड होम भेज दिया है. जबकि 21 वर्षीय चंदन धीवर तथा उसके भाई दीपक धीवर (19) को जेल भेजा है. इनके पास से चोरी का लैपटॉप, चांदी की मूर्तियां, नकद रुपये, मोबाइल व घड़ी बरामद की गयी है. अधिकांश चोरी का सामान सोनारी बाल बिहार निवासी वशिष्ठ चौधरी के घर का है. जिसे 16-17 अप्रैल की रात को चुराया गया था.
कुछ मोबाइल पूर्व में चोरी किये गये हैं. इसकी जानकारी संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को दी. पुलिस ने चोरी का सारा सामान सोनारी निर्मल नगर निवासी दीपक धीवर के घर से बरामद किया है.
चारों के खिलाफ मामला दर्ज : सोनारी थाना में चोरी के सामान के साथ पकड़े गये उक्त चारों के संबंध में एएसआइ मक्सीमा सौरेंग के बयान पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इसी मामले में सभी को जेल भेजा है.
पैर के निशान के जरिये पहुंची पुलिस : सोनारी थाना प्रभारी अनिमेष कुमार गुप्ता ने बताया कि वशिष्ठ चौधरी के गृह प्रवेश के दिन घर में चोरी की घटना के बाद पुलिस ने जांच के क्रम में बाहर के पाइप व दीवार पर बच्चों के पैर से निशान देखे. पुलिस बाल बिहार के आस-पास क्षेत्र में नशा करने वाले बच्चों की तलाश में जुटी. इसी क्रम में चंदन पकड़ा गया. पुलिसिया अंदाज में पूछताछ करने पर उसने चोरी की बात स्वीकार की. इसके बाद पुलिस ने उसके भाई दीपक और अन्य दो साथियों को गिरफ्तार किया. दीपक के घर से पुलिस ने चोरी का सारा सामान जब्त किया.