चंदवा (लातेहार) : मुगलसराय-बरकाकाना डाउन बीडीएम सवारी गाड़ी (53362) की 10 बोगियों में रविवार की देर शाम सशस्त्र लुटेरों ने महुआमिलान व मैक्लुस्कीगंज स्टेशन के बीच लूटपाट की. लुटेरों के हाथ मोबाइल, नकद समेत करीब दो लाख की संपत्ति लगी है.
लूटपाट को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने वैक्यूम कर ट्रेन रोका व जंगल में भाग निकले. ट्रेन के रात 9.15 बजे मैक्लुस्कीगंज स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों ने शोरगुल मचाया. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेन 8.30 बजे मैक्लुस्कीगंज से खुली थी. ट्रेन के खुलते ही इस पर सवार लुटेरे सक्रिय हो गये. यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी.
विरोध करने पर कई यात्रियों के साथ मारपीट की गयी. महिला यात्रियों से भी र्दुव्यवहार किया गया. घटना की प्राथमिकी रेल थाना बरकाकाना में दर्ज करायी जा रही है. लुटेरों ने जहां लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. वह अति संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है.