कहा : जेएमएम-बीजेपी से दुमका झारखंड को बचाना होगा
आनंद जायसवाल
दुमका : जेवीएम सुप्रीमो व दुमका से प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने चुनावी सभाओं का कार्यक्रम पूरा करने के बाद रविवार से जनसंपर्क के लिए रोड शो शुरूकिया. श्री मरांडी सुबह लगभग साढ़े छह बजे उठने व तैयार होने के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, फिर घर का बना नाश्ता साग-रोटी खाया. उसके बाद सीधे पार्टी के उप प्रधान कार्यालय पहुंचे और फिर उनका काफिला काठीकुंड की ओर रवाना हुआ.
सबसे पहले वे आमझरी में रुके, जहां लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. यहां से सैंकड़ों मोटरसाइकिल सवार समर्थकों ने उनकी अगुवायी की. फिर वे काठीकुंड चौक पहुंचे. गांधी चौक के सामने उन्होंने माइक थामा और फिर वोट की अपील की. दो मिनट का संबोधन समाप्त हुआ, तो प्रखंड अध्यक्ष सलाम अंसारी ने उन्हें चाय पी लेने का अनुरोध किया.
श्री मरांडी ने चाय की चुस्की ली, फिर आगे बढ़ गये. चांदनी चौक से मुड़ कर उनका काफिला शिकारीपाड़ा की ओर बढ़ा. पहले दलदली में रुके. फिर अल्पसंख्यक बहुल गांव आमगाछी में. आमगाछी में गांव के बुजुर्ग मधुर मियां ने बांसुरी की तान छेड़ी, तो बाबूलाल अपनी माइक उनकी बांसुरी के नजदीक लेते गये. जब तक बांसुरी बजती रही, बाबूलाल माइक थामे रहे. मधुर मियां के हाथ में ढोलक था, सो पूछा कि इहो बजाय हीं की.
मधुर मियां ने ढोलक बजाकर एक गाना भी गाया. फिर बाबूलाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया. यहां श्री मरांडी ने खोरठा में कहा: 24 तारीख के तोहनी एक-एक वोट हमरा देंहीं. पहले भी हमरा दुबार एमपी बनैले हीं. हम काम करलियै. एक बार फिनू मौका दिहीं. आगे कहा: जनता अगर उन्हें अपना वोट देकर चुनेगी, तो जनता की जीत होगी और वे दिल्ली में झारखंड के हक के लिए, अधिकार के लिए लड़ेगे.
झामुमो पर निशाना साधा और कहा कि जेएमएम झारखंड के अधिकार की लड़ाई नहीं लड़ सकती. दिल्ली में कांग्रेस के साथ और राज्य में बीजेपी के साथ रह कर उसने दिखा दिया है कि जहां उसे पैसा मिलता है, वह उसी के साथ हो जाती है. उन्होंने कहा कि जेएमएम-बीजेपी से दुमका को, झारखंड को बचाना होगा.
श्री मरांडी के काफिले में भुगतानडीह पहाड़ी के पास सैंकड़ों मोटरसाइकिल सवार लोग शामिल हुए. इससे पूर्व वहां अल्पसंख्यक नेताओं ने उनका स्वागत किया. रोड शो के क्रम में श्री मरांडी ने शिकारीपाड़ा, बरमसिया, आसनबनी, रघुनाथपुर, रानीबहाल, टोंगरा, दलाही, मसलिया आदि क्षेत्रों का दौरा किया.