सिमडेगा : ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के सलगाकोच दीपाटोली चर्च से घर लौट रही 16 वर्षीया युवती के साथ दो युवकों ने गैंग रेप किया. सलगाकोच दीपाटोली निवासी अमीर शेख व मतरामेटा निवासी मो इरफान युवती को डरा-धमका कर नदी किनारे ले गये और सामूहिक दुष्कर्म किया.
ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो आरोपी युवकों को पकड़ लिया गया. ग्रामीणों ने उन्हें जम कर पीटा. दोनों को जिंदा जलाने की तैयारी करने लगे. इस बीच पुलिस को जानकारी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.