18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन गोलमाल के तरीकों का किया खुलासा, खाता हैक कर रुपये उड़ाता था दिल्ली में रहने वाला नाइजीरियन

जमशेदपुर: सोनारी निवासी सह उद्यमी प्रमोद कुमार सिंह के बिष्टुपुर यूनियन बैंक खाता से 50 लाख रुपये निकासी के मामले में पकड़े गये कोलकाता 24 परगना निवासी विकास साव को लेकर पुलिस शहर पहुंच गयी है. विकास कनकीपारा के बारापारा बीएलएन 21, मकान नंबर 10/1 में रहता है. पुलिस ने विकास साव के आइसीआइसीआइ और […]

जमशेदपुर: सोनारी निवासी सह उद्यमी प्रमोद कुमार सिंह के बिष्टुपुर यूनियन बैंक खाता से 50 लाख रुपये निकासी के मामले में पकड़े गये कोलकाता 24 परगना निवासी विकास साव को लेकर पुलिस शहर पहुंच गयी है. विकास कनकीपारा के बारापारा बीएलएन 21, मकान नंबर 10/1 में रहता है.

पुलिस ने विकास साव के आइसीआइसीआइ और एक्सिस बैंक के चार एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन तथा बैंक पासबुक को जब्त कर लिया है. पुलिस को पूछताछ में विकास ने बताया है कि खाता हैक कर रुपये दूसरे के खाता में ट्रांसफर करने का काम दिल्ली में रहने वाला एक नाइजेरियन करता था. विकास सिर्फ ऐसे लोगों को खोजता था जो बहुत गरीब है और उनका खाता बैंक में है. उन्हें पांच-दस हजार रुपये का लालच देकर खाता नंबर ले लेते थे. उस खाता नंबर को वह नाइजेरियन को देता था.

इसके बाद नाइजेरियन सुविधा के मुताबिक खाता में रुपये ट्रांसफर करता था. इसके अलावा मोबाइल फोन पर ओटीपी नंबर भी वह (विकास) नाइजेरियन को बताता था. इस काम के लिए निकाली गयी रकम का दस फीसदी कमीशन उसे मिलता था. नाइजेरियन द्वारा रुपये दूसरे खातों में ट्रांसफर करने के बाद लक्खीसराय अंचलाधिकारी के चालक मो वसी का पुत्र आकीब अपने साथी के साथ खाता से चेक के जरिये रुपये की निकासी कर लेता था. राजीव आकीब के साथ में रहता था. राजीव की पत्नी भी इसमें शामिल हैं.
22 सितंबर को रुपये निकालने पहुंचे राजीव और उसकी पत्नी गिरफ्तार
50 लाख निकासी के मामले में पुलिस ने पटना से केहकसा परवीन और उसके पति राजीव रंजन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. रुपये ट्रांसफर होने के पति-पत्नी दोनों 22 सितंबर को पटना के यस बैंक से रुपये निकालने पहुंचे थे. इस बीच पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया. 19 सितंबर को खाता हैक करने के बाद 25 लाख राजीव रंजन के खाता में ट्रांसफर किये गये. दूसरे दिन पुलिस को जानकारी होने पर पुलिस ने बैंक अधिकारियों की मदद से राजीव रंजन का खाता फ्रिज करवा दिया और उसकी तलाश में बिहार जा पहुंची. इसके बाद पुलिस ने एक सप्ताह पहले राजस्थान के मातादीन को गिरफ्तार कर शहर लायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें