सतगावां, कोडरमाः नक्सलियों ने शुक्रवार की रात 11 बजे बम विस्फोट कर थाना क्षेत्र के राजाबर पंचायत भवन को उड़ाने की कोशिश की. पंचायत भवन में रखे कुरसी, टेबल, अलमीरा, कागजात सहित अन्य सामानों में आग लगा दी. शनिवार दोपहर तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी. 40 की संख्या में नक्सलियों ने पहले ग्रामीणों को जगा कर उन्हें पंचायत भवन के सामने जमा किया.
फिर ग्रामीणों से पंचायत भवन की चाबी की जानकारी मांगी. पता चला कि गांव के ही नांदो साव के पास चाबी है. नांदो घर में नहीं था. नक्सलियों ने उसकी मां से चाबी लाने को कहा. चाबी लाकर देने पर नक्सलियों ने पंचायत भवन का गेट खोल कर जेनरेटर से तेल निकाला.
फिर तेल छिड़क कर सभी सामान में आग लगा दी. दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने तीन बम विस्फोट किये.