केरेडारी (हजारीबाग)/ पिपरवारः उग्रवादी संगठन जेपीसी के सदस्यों ने शुक्रवार देर रात नोनियाडीह के निकट खपिया निवासी किरण शर्मा (32) की गोली मार कर हत्या कर दी. उसे तीन गोली लगी. एक कनपट्टी व दो पीठ में गोली मारी गयी.
इस संबंध में केरेडारी थाना में ग्रामीण केदार महतो ने मामला दर्ज कराया है. केरेडारी थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि जेपीसी के लोगों ने टीपीसी के साथ संबंध रखने के आरोप में किरण शर्मा की हत्या की है.
शादी समारोह से लौट रहा था : किरण के भाई विजय ठाकुर ने बताया कि सूरज करमाली, श्रवण करमाली समेत 10 युवकों के साथ किरण शर्मा टाटा मैजिक से बटुका निवासी बलराम महतो के घर शादी समारोह में गया था. वापसी में नोनियाडीह के निकट 20-25 की संख्या में उग्रवादियों ने उनकी गाड़ी रोकवा कर अन्य युवकों को मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद किरण शर्मा को गोली मार दी.