28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस में सीट नहीं

।। राजकुमार।। रांचीः 12835 हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस के किसी भी श्रेणी में कोई टिकट उपलब्ध नहीं है. इस कारण यशवंतपुर जानेवाले यात्री व परीक्षार्थी परेशान है. स्लीपर क्लास में छह मई तक वेटिंग है. ग्यारह से बीस तक आरएसी है. 25 मई से सीटें उपलब्ध है.इसी प्रकार थर्ड एसी में 10 जून तक कोई टिकट उपलब्ध […]

।। राजकुमार।।

रांचीः 12835 हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस के किसी भी श्रेणी में कोई टिकट उपलब्ध नहीं है. इस कारण यशवंतपुर जानेवाले यात्री व परीक्षार्थी परेशान है. स्लीपर क्लास में छह मई तक वेटिंग है. ग्यारह से बीस तक आरएसी है. 25 मई से सीटें उपलब्ध है.इसी प्रकार थर्ड एसी में 10 जून तक कोई टिकट उपलब्ध नहीं है. पंद्रह जून को 13 आरएसी व 17 जून से सीट उपलब्ध है. वहीं सेकेंड एसी में मई में कोई सीट उपलब्ध नहीं है. इसे उस मार्ग पर जानेवाले यात्री परेशान हैं. हटिया से खुलनेवाली दूसरी ट्रेन 18637 हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस के सेकेंड एसी में 14 जून तक कोई सीट उपलब्ध नहीं है. इसी प्रकार थर्ड एसी में भी कोई सीटें उपलब्ध नहीं है.

वहीं स्लीपर में 17 मई तक कोई सीटें उपलब्ध नहीं है. 24 मई को आरएसी व 31 मई से सीटें उपलब्ध है. वहीं यशवंतपुर से आनेवाली 18638 यशवंतपुर-हटिया एक्सप्रेस के सेकेंड व थर्ड एसी में अप्रैल व मई में कोई सीट खाली नहीं है. वहीं स्लीपर में 20 मई तक वेटिंग लिस्ट है. वहीं 27 मई से सीटें उपलब्ध है. वहीं 12836 यशवंतपुर-हटिया एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 16 मई तक वेटिंग है. 21 मई से सीटें उपलब्ध है. वहीं थर्ड एसी में 11 जून तक कोई सीटें उपलब्ध नहीं है.18 जून से सीट उपलब्ध है. वहीं सेकेंड एसी में अप्रैल व मई में कोई भी बर्थ उपलब्ध नहीं है. 18 जून तक बर्थ उपलब्ध नहीं है. रांची रेल मंडल में विभिन्न यात्री संघों के अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य ने भी इस ट्रेन की सेवा नियमित करने की मांग की है, लेकिन इस पर कोई विचार नहीं हुआ है. इस ट्रेन से रेलवे को अधिक राजस्व प्राप्त होता है.

परीक्षा स्पेशल के लिए प्रयास जारी है

यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से हटिया से यशवंतपुर के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रयास जारी है. यह ट्रेन कब से चलेगी. इसकी कोई सूचना उपलब्ध नहीं है. पिछले दिनों डीआरएम दीपक कश्यप ने कहा था कि मंडल की पूरी कोशिश होगी कि यहां से पूर्व की भांति एक परीक्षा स्पेशल ट्रेन चले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें