खूंटी : खूंटी के मारंगहादा स्थित सिरूम मोड़ के समीप शनिवार को अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलायी. गोली लगने से मौके पर ही जोजोहातू निवासी नागो मुंडा (30) की मौत हो गयी, जबकि इसी गांव का केदार मुंडा दो गोली लगने (एक गोली हाथ व एक गोली जांघ में) से गंभीर रूप से घायल हो […]
खूंटी : खूंटी के मारंगहादा स्थित सिरूम मोड़ के समीप शनिवार को अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलायी. गोली लगने से मौके पर ही जोजोहातू निवासी नागो मुंडा (30) की मौत हो गयी, जबकि इसी गांव का केदार मुंडा दो गोली लगने (एक गोली हाथ व एक गोली जांघ में) से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको उपचार के लिए सदर अस्पताल खूंटी लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक मारंगहादा में साप्ताहिक हाट लगा था. नागो मुंडा एवं केदार मुंडा एक मोटरसाइकिल से अपने घर जोजोहातू से मारंगहादा बाजार आये थे. उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल मारंगहादा स्थित सिरूम ऑटो स्टैंड के पास खड़ी की थी. दोनों शाम 4:30 बजे के करीब अपनी मोटरसाइकिल से गांव लौटनेवाले थे. नागो मुंडा ने जैसे ही मोटरसाइकिल स्टार्ट किया, अचानक बगल से पैदल हथियार लिये तीन अपराधी पहुंचे और दोनों को लक्ष्य कर करीब पांच-छह राउंड गोलियां चलायी.
सीने के बगल में करीब तीन गोली लगने से नागो मुंडा की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि केदार मुंडा दो गोली लगने से घायल होकर वहीं मोटरसाइकिल से नीचे गिर पड़ा. इसके बाद अपराधी पैदल ही तिलमा गांव की तरफ पगडंडियों से होकर फरार हो गये. फौरन ग्रामीणों ने घायल को उठाकर एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी लाया. घटना की सूचना साप्ताहिक हाट मारंगहादा में आग की तरह फैली.
आनन-फानन में व्यवसायी दुकान समेटकर वहां से चल निकले. सूचना मिलते ही एसपी अश्विनी सिंहा, एसडीपीओ रणवीर सिंह, थानेदार अहमद अलि, मारंगहादा स्थित पुलिस कैंप के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. अपराधियों की खोज में संभावित ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. है. घटना को आखिर किस संगठन ने अंजाम दिया है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस को शक है कि घटना आपसी रंजिश का परिणाम हो सकता है. मामले में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि घटना के पीछे कौन है, यह अभी साफ नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.