घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार की रात लोअर बाजार थाना के साथ एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची. पुलिस के अनुसार एफएसएल को चोरी करने वाले के फिंगरप्रिंट के निशान भी मिले हैं. पुलिस को आशंका है कि घटना को अंजाम अपार्टमेंट के बारे जानने वाले किसी ने दिया है. पुलिस ने गार्ड से भी पूछताछ की. लेकिन सुराग नहीं मिला.
Advertisement
वाटिका अपार्टमेंट के दो फ्लैट में लाखों की चोरी
रांची: बहू बाजार के समीप स्थित वाटिका अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 402 में रहने वाले राहुल सिंह और ई-ब्लॉक के फ्लैट संख्या 103 निवासी शशि कुल्लू के घर से नकद सहित लाखों की चोरी हो गयी. राहुल के फ्लैट से नकद 1.20 लाख, एक लाख के जेवरात और 50 हजार की कीमती घड़ी की चोरी […]
रांची: बहू बाजार के समीप स्थित वाटिका अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 402 में रहने वाले राहुल सिंह और ई-ब्लॉक के फ्लैट संख्या 103 निवासी शशि कुल्लू के घर से नकद सहित लाखों की चोरी हो गयी. राहुल के फ्लैट से नकद 1.20 लाख, एक लाख के जेवरात और 50 हजार की कीमती घड़ी की चोरी हुई है जबकि शशि के घर से 30 हजार नकद और 75 हजार रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी हुई है.
राहुल सिंह ने बताया कि वह सीआइआइ कंपनी में स्टेट हेड है. वह धुर्वा में चल रहे झारखंड मानइिंग शो में कंपनी के काम से गये थे. वह बुधवार की शाम करीब 6.40 बजे लौटे, तो फ्लैट का दरवाजे का ताला टूटा मिला. अलमारी में रखे जेवरात और नकद गायब थे. वहीं शशि कुल्लू कब्र पूजा करने गयी थीं. वापस लौटने पर उन्हें भी फ्लैट का ताला टूटा और अलमीरा खुला मिला. जिसमें रखे रुपये और जेवरात गायब थे. पुलिस ने दोनों की लिखित शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement