मुगमा/निरसा, धनबादः जमशेदपुर के न्यू बारीडीह के साबरमती रोड से धनबाद के निरसा गयी बारात शुक्रवार की रात साढ़े दस बजे एक हादसे का शिकार हो गयी. मुगमा थाना अंतर्गत जीटी रोड कंचनडीह के पास एक दस चक्के ट्रक ने सड़क किनारे से जा रहे बारातियों को कुचल दिया. इस हादसे में आठ बारातियों की मौत हो गयी, जबकि दूल्हा के पिता माधव सिंह समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. माधव सिंह के दोनों पैर बुरी तरह चोटिल है. डॉक्टर पैरों को बचाने की कोशिश में जुटे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, टाटा मोटर्स के कर्मचारी माधव सिंह के पुत्र अनूप कुमार सिंह (टाटा स्टील के सीआरएम विभाग में कार्यरत) का विवाह निरसा मंडमन कोलियरी स्थित माले नेता अरुण सिंह की नतिनी से शुक्रवार की रात होनी थी. न्यू बारीडीह के साबरमती रोड के क्वार्टर नंबर 127 से शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे 100 लोगों को लेकर बारात रवाना हुई थी.
इनमें से अधिकांश बाराती गदड़ा-बारीगोड़ा के थे. बाराती कंचनडीह कोलकाता लेन स्थित आरपी होटल में ठहरे हुए थे. घटना के समय बारात जलमासा से निकली थी. बाराती हाइवे पर एक किनारे नाचते-गाते जा रहे थे. हाइवे पर बड़े वाहनों का आवागमन जारी था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा 10 चक्का ट्रक (संख्या जेएच-10 एन-9051) तेजी से बारातियों की भीड़ में घुस गया और कई लोगों को कुचलते हुए निकल गया. वहां मौजूद लोगों ने दौड़ कर ट्रक को रुकवाया.
मगर अंधेरे का लाभ उठाते हुए ट्रक चालक व खलासी फरार हो गये. घटना से गुस्साये लोगों ने ट्रक को आग लगा दी. बाद में आग फैल जाने के डर से इसे बुझा दी गयी. घायलों को बीपी नियोगी अस्पताल ले जाया गया. कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर होने के कारण पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया. जिनमें से दूल्हे के चाचा राघव प्रसाद सिंह की मौत हो गयी. मृतकों के शव इतने क्षत-विक्षत हो गये कि उनकी पहचान बेहद मुश्किल हो गयी.
समाचार लिखे जाने तक मृतकों में से एक अन्य की पहचान हो पायी है, जिनका नाम जयप्रकाश सिंह है, वे फेमिका स्टील से जुड़े थे. उनका आठ साल का बेटा सौरभ घायल है. शेष मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है. घटनास्थल पर मृतक के कपड़े के आधार पर मृतकों में एक बैंड-बाजा पार्टी वाला बताया जा रहा है, जो वहां स्थानीय स्तर पर भाड़े पर बुलाये गये थे. घायलों में बारीडीह का फोटोग्राफर मनोज और राजू भी शामिल है.