28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडरा में स्ट्रांग रूम सील, सुरक्षा सीआरपीएफ के हवाले

रांचीः कृषि उत्पादन बाजार समिति पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में शुक्रवार को दिन के लगभग एक बजे इवीएम व दस्तावेज जमा कराने की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. 1981 बूथ की इवीएम व संबंधित दस्तावेज बनाये गये विधानसभावार हॉल में जमा किये गये. सबसे अंत में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की इवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करायी […]

रांचीः कृषि उत्पादन बाजार समिति पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में शुक्रवार को दिन के लगभग एक बजे इवीएम व दस्तावेज जमा कराने की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. 1981 बूथ की इवीएम व संबंधित दस्तावेज बनाये गये विधानसभावार हॉल में जमा किये गये.

सबसे अंत में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की इवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करायी गयीं. इस विधानसभा क्षेत्र में 285 मतदान केंद्र बनाये गये थे. ईचागढ़ के रेयारदा स्थित मतदान केंद्र संख्या 186 व 187 की इवीएम सबसे आखिर में पहुंचीं. इसके बाद चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर प्रकाश गोविंद स्वामी और प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रिटर्निग ऑफिसर विनय कुमार चौबे ने स्ट्रांग रूम को सील कराया.

सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्ट्रांग रूम को सील किया गया. इस अवसर पर एसएसपी प्रभात कुमार, सदर एसडीओ अमित कुमार, चांडिल एसडीओ मंजूनाथ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि 17 अप्रैल को मतदान की समाप्ति के बाद इवीएम जमा कराने आये पीठासीन पदाधिकारियों व अन्य मतदान कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इवीएम जमा करने के लिए 23 काउंटर बनाये गये थे, जो बहुत कम थे. पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों की लंबी कतारें लगी थीं. 18 अप्रैल को सुबह सात बजे तक इवीएम जमा लिया गया, जबकि ईचागढ़ क्षेत्र के अधिकतर इवीएम दोपहर के बाद स्ट्रांग रूम परिसर में लायी गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें