राजनगर: राजनगर थाना क्षेत्र की कटंगा पंचायत अंतर्गत सिरकाडीह गांव में किराये के मकान में रहनेवाले एक ठेका मजदूर ने शनिवार रात अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी और फरार हो गया. पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह का पता नहीं चल पाया है.
मध्यप्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत माउगंज थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव निवासी शिव कुमार कौल ने अपनी पत्नी गुड्डी राउत उर्फ गुड्डी कौल (23) को पीट-पीट कर मार डाला. घटना के बाद जब पड़ोसी उसके घर पहुंचे उसने उन्हें एंबुलेंस लाने की बात कही और घर से निकल गया. एक दिन बीत जाने के बाद भी वह नहीं लौटा, तो रविवार शाम लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेज दिया. शिव कुमार कौल अपनी पत्नी गुड्डी राउत उर्फ गुड्डी कौल के साथ सिरकाडीह में उदय सिंह होनहागा के घर में रहकर रुंगटा माइंस चालियामा में ठेकेदार बिशाल सिंह के अंडर में काम करता था. ग्रामीणों ने बताया कि बीते शनिवार की रात को शिव कुमार कौल एवं उनकी पत्नी गुड्डी राउत उर्फ गुड्डी कौल के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान ग्रामीण उसके घर पहुंचे तो गुड्डी की बायीं आंख एवं कोहनी में चोट के निशान मिले. इस बीच शिव ग्रामीणों से एंबुलेंस लाने की बात कहकर वहां से निकल गया. ग्रामीण इंतजार करते रह गये लेकिन शिव एंबुलेंस लेकर नहीं लौटा.