गुमला:चाहा गांव में सरहुल फूल का पानी बांटने के दौरान नारायण सिंह ने अंधाधुंध फायरिंग की. नौ बच्चों को गोली लगी. शंभु मुंडा की स्थिति गंभीर है. उसे 20 गोली लगी है. वहीं अन्य घायलों में किसी को दो तो किसी को पांच गोली लगी है. घटना गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे की है. घायलों में राजकुमार उरांव(10), खुशी कुमारी(10), मनीष लकड़ा(8), इशा कुमारी(9), रवीना टोप्पो(9), बैगा मोहन मुंडा(18), शंभु मुंडा(21), शंकर उरांव(45) व शांति देवी (39)हैं. आरोपी नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मैदान में खेल रहे थे बच्चे
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पानी में डाला हुआ सरहुल फूल नहीं खिलने के कारण पानी नहीं बांटा गया था. गुरुवार को बैगा मोहन मुंडा द्वारा इसे बांटा जा रहा था. बैगा मोहन मुंडा पानी बांटते हुए जब नारायण सिंह के घर पहुंचा, तो नारायण ने कहा कि पहले तुमने मुङो पानी क्यों नहीं दिया. इसी बात को लेकर नारायण सिंह ने बंदूक निकाल कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोली समीप में खड़े बैगा मोहन मुंडा, शंकर उरांव व शांति देवी सहित मैदान में खेल रहे बच्चों को गोली लगी. सभी को गुमला सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
आरोपी से पूछताछ
डीएसपी घटना की सूचना पर डीएसपी कैलाश करमाली व गुमला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी अस्पताल पहुंचे. घटना की जानकारी ली. घायल बच्चों व उनके परिजनों ने गांव के ही नारायण सिंह द्वारा गोली चलाने की बात कही. डीएसपी कैलाश करमाली ने कहा कि पूछताछ के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जायेगी.