रांची: झारखंड में गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के दौरान विभिन्न इलाकों में छापे मारकर आयकर विभाग और चुनाव अधिकारियों ने एक करोड, 68 लाख रुपये नकद, अट्ठारह किलो चांदी और लगभग दस ग्राम सोना बरामद किया.
चुनाव आयोग की विज्ञप्ति में बताया गया है कि गुरुवार को राज्य में दूसरे चरण में रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, जमशेदपुर, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के दौरान आयकर विभाग और चुनाव आयोग के अधिकारियों की छापेमारी में यह बरामदगी हुई.
आयोग ने बताया कि यह बरामदगी रांची, कोडरमा, रामगढ, धनबाद और बोकारो से की गयी. आयकर विभाग और पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है.