रांचीः हिंदपीढ़ी थर्ड स्ट्रीट के इसलामी मरकज की बूथ संख्या-156 से लेकर 164 में बोगस वोटिंग को लेकर लोगों ने जम कर हंगामा किया. इसकी सूचना मिलते ही दिन के लगभग 1.30 बजे पुलिस के वरीय अधिकारी वहां पहुंचे. सिटी एसपी अनूप बिरथरे, कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ठ सहित पुलिस और पारा मिलिट्री के जवानों ने हल्का लाठीचार्ज किया. उसके बाद मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.
मतदाताओं के अनुसार बूथ पर सुबह से अव्यवस्था का माहौल था. सुरक्षा के लिए भी होमगार्ड और पुलिस के इक्का-कुक्का जवान ही तैनात थे. कुछ लोग मतदान को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे. इसे लेकर 10 बजे, फिर 12 बजे बूथ पर हंगामा हुआ. सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस के जवान बूथ पर पहुंचे और हंगामा करने वालों को खदेड़ा.