Advertisement
राजधनवार : सड़क हादसों में दो की मौत, 21 जख्मी
राजधनवार : छठ मेला आने-जाने के क्रम में धनवार के आसपास गुरुवार की रात सड़क हादसों में 14 लोग जख्मी हो गये. वहीं दो लोगों की मौत हो गयी. रेफरल हॉस्पिटल धनवार में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी 9 लोगों को रेफर कर दिया गया. ये हादसे रेलवे ब्रिज, बरजो, नावाडीह रोड […]
राजधनवार : छठ मेला आने-जाने के क्रम में धनवार के आसपास गुरुवार की रात सड़क हादसों में 14 लोग जख्मी हो गये. वहीं दो लोगों की मौत हो गयी. रेफरल हॉस्पिटल धनवार में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी 9 लोगों को रेफर कर दिया गया.
ये हादसे रेलवे ब्रिज, बरजो, नावाडीह रोड व लालबाजार में घटीं. घायलों में मंडरो के प्रकाश साव, पेटहंडी के बनती यादव, कोदंबरी के मंटू वर्मा, ब्रजेंद्र वर्मा, डोरंडा के गोविंद साव, पांडेयडीह के अभिषेक पांडेय, माधोपुर के रोबिंद पासवान व सोनू कुमार, रतबाद के चिरंजीवी यादव, खुशबू कुमारी, मनीषा कुमारी, सिंपी कुमारी व माया कुमारी तथा पुरनीडीह सलैया के रंजीत वर्मा, विवेक वर्मा व नीतेश वर्मा शामिल हैं. हादसे में जख्मी माधोपुर धनवार के 22 वर्षीय रोबिंद पासवान की रांची में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
वहीं लालबाजार स्थित घर जा रहे स्थानीय निवासी मो कासीम की मौत गुरुवार रात किसी वाहन की चपेट में आ जाने से हो गयी. वह सड़क पर घायल हालत में तड़प रहे थे, स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल ले गये, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
डुमरी में हाइवा और ऑल्टो की टक्कर : डुमरी. डुमरी थाना क्षेत्र के चिरैया मोड़ के समीप पर गुरुवार को हाईवा और अल्टो कार के बीच टक्कर में कार में सवार तीन लोग घायल हो गये.
घायलों का डुमरी रेफरल अस्पताल में इलाज किया गया. जैनामोड़ निवासी आरिफ अंसारी, मो वसीम व इसकी पत्नी जलीमा खातून कार से गोमो से चिरूंआ शरीफ जा रहे थे. दुर्घटना के बाद चालक हाइवा लेकर भाग रहा था, इस दौरान हाइवा एक गड्ढे में फंस गया़ पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement